Posts

malayasia-singapore-tour

हम लोग जून २०१९ में एक शादी सम्मारोह में भाग लेने   के लिए अपने रिस्तेदारों के यहाँ दिल्ली गए हुए थे तभी बात २ में चर्चा चली की चलिए कहीं विदेश घूमने का प्रोग्राम बनाया जाए. कोई बोला की बाली द्वीप चलें , किसी ने सुझाव दिया कि हांगकांग जाया जाए तो किसी ने फुकेट का इरादा जताया. आखिर में तय हुआ कि मलेसिया और सिंगापुर घूमने चला जाए. आखिर में तय हुआ कि मलेसिया और सिंगापुर घूमा जाए क्योंकि यहाँ जाना ना केवल सस्ता पड़ेगा बल्कि कम समय में अधिक जगह विचरण किया जा सकेगा.           दिल्ली से घर लोटने के बाद बात आई गई हो गयी. तीन चार महीने के बाद एक दिन कुछ जिक्र चला की अरे हमारा मलेशिया का प्रोग्राम क्या हुआ. खाली वक्त मिलते ही हवाई जहाज की टिकेट खोजना शुरू हुआ. फिर धयान आया की चलो टूर पैकेज देखा जाए. इंटरनेट पर बहुत सारे ऑफर दिखे. शुरुआती पैकेज 80000 रुपया प्रति यात्री का पांच दिन का दिखा. तब विचार आया कि जब सब कुछ ऑनलाइन है तो क्यों नहीं अपने आप ही कोशिश की जाए.         यात्रा का समय: मलेशिया और सिंगापुर के मौसम का अवलोकन करने पर ज्ञात हु...