malayasia-singapore-tour
हम लोग जून २०१९ में एक शादी सम्मारोह में भाग लेने के लिए अपने रिस्तेदारों के यहाँ दिल्ली गए हुए
थे तभी बात २ में चर्चा चली की चलिए कहीं विदेश घूमने का प्रोग्राम बनाया जाए. कोई
बोला की बाली द्वीप चलें, किसी ने सुझाव
दिया कि हांगकांग जाया जाए तो किसी ने फुकेट का इरादा जताया. आखिर में तय हुआ कि
मलेसिया और सिंगापुर घूमने चला जाए. आखिर में तय हुआ कि मलेसिया और सिंगापुर घूमा
जाए क्योंकि यहाँ जाना ना केवल सस्ता पड़ेगा बल्कि कम समय में अधिक जगह विचरण किया
जा सकेगा.
दिल्ली से घर लोटने के बाद बात आई गई हो गयी. तीन चार महीने के बाद एक दिन कुछ
जिक्र चला की अरे हमारा मलेशिया का प्रोग्राम क्या हुआ. खाली वक्त मिलते ही हवाई
जहाज की टिकेट खोजना शुरू हुआ. फिर धयान आया की चलो टूर पैकेज देखा जाए. इंटरनेट
पर बहुत सारे ऑफर दिखे. शुरुआती पैकेज 80000 रुपया प्रति यात्री का पांच दिन का
दिखा. तब विचार आया कि जब सब कुछ ऑनलाइन है तो क्यों नहीं अपने आप ही कोशिश की
जाए.
यात्रा का समय: मलेशिया और
सिंगापुर के मौसम का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि इन दोनों देशों का मौसम साल भर
लगभग एक समान ही रहता है. कुछ ख़ास वजहों से पर्यटकों का आवागमन कुछ विशेष महीनों
जैसे दिसम्बर, जनवरी तथा जून में ज्यादा रहता है. ऐसे हमारा प्रोग्राम अक्टूबर के
महीने में जाने का था परन्तु हवाई जहाज की टिकेट भी अक्टूबर में महंगी थी इसलिये
जनवरी के महीने में जाने का प्रोग्राम निश्चित हुआ.
काफी विचार विमर्श के बाद तय किया गया की जनवरी के मध्योप्रांत का टिकेट करा
लिया जाये. क्योंकि मलेसिया सिंगापुर के अपेक्षा सस्ता है इसलिये 5 दिन मलेसिया
में बिताए जाएँ तथा तीन दिन सिंगापुर की सैर की जाए. अब मसला था हवाई जहाज की
टिकेट बुक कराने का तथा रहने की व्यवस्था करने का. तय किया गया कि होटल में रुकना तो काफी महंगा
पड़ेगा इसलिए एयर बी एन बी के द्वारा किराए के घर बुक कर लिए जाएँ. हमारी पार्टी
में पर्यटकों की संख्या अब तक
आठ हो चुकी थी. काफी मसक्कत करने और रिव्यु पढने के बाद पहले कुआलालंपुर
में 5 दिन के लिए और सिंगापुर में तीन दिन
के लिए दो अपार्टमेंट बुक किये गये.
ऑनलाइन हवाई यात्रा एवं रहने की व्यवस्था: यह प्लानिंग ६
महीने पहले ही शुरू कर दी गई थी. इसके दो फायदे ये हुए थे कि इस समय हवाई जहाज की
टिकट सस्ती मिल गई थी और दूसरी बात कि रहने की व्यवस्था प्राइम लोकेशन में हो गई
थी. यात्रा से कुछ समय पहले रहने की व्यवस्था करने की अवस्था में हो सकता था की
लोकेशन अच्छी नहीं मिल पाती. हम लोगों ने प्लान किया था कि हम लोग दिल्ली से कुआलालंपुर हवाई जहाज से जायेंगे और वहां से सिंगापुर बस
के द्वारा जायेंगे. कुआलालंपुर से बस
द्वारा सिंगापुर जाने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है.
ऑनलाइन वीसा: वीसा के बारे में पता करने पर पता चला कि वीसा या तो आप किसी ट्रेवल एजेंट
से बनवा सकते हैं अथवा ऑनलाइन मलेशिया और सिंगापुर कि सरकारी वेबसाइट पर बना सकते
हैं. कुछ देशों के यात्रियों के लिए, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं, मलेशिया के लिए
वीसा फीस में छूट है. केवल प्रोसेसिंग फीस ही देनी पड़ती है. मलेशिया की सरकारी
वेबसाइट ढूढने में काफी दिक्कत होती है इसलिये यहाँ पर लिंक दिया जा रहा है. यहाँ
पर ये जिक्र करना आवश्यक है कि वीसा के लिए आप दो-तीन महीने पहले ही अप्लाई कर
सकते हैं. इस तरह हम लोगों ने एक महीना पूर्व मलेशिया वीसा के लिए ऑनलाइन आवेदन करके सबलोगों के लिए मलेशिया एन्ट्री नोट यानी कि वीसा बनवा लिया। ऑनलाइन प्रयास से हमारा वीसा आधे पैंसों में ही बन गया।
सिंगापुर का वीसा भी ऑनलाइन बन जाता है लेकिन इसके लिए आपका कोई मित्र सिंगापुर में रहता है तो वीसा आसानी से बन जाता है क्योंकि यह वीसा सिंगापुर में ही प्रिंट लेना होता है। यदि कोई मित्र या जानकार वहाँ नही है तो आप किसी ट्रेवल एजेंट से बनवा सकते हैं। इसमें खर्चा लगभग दुगुना हो जाता है। हम लोगों ने अपने एक पारिवारिक मित्र को सिंगापुर वीसा बनवाने के लिए अनुरोध किया. क्योंकि एक आदमी केवल पांच लोगों का ही वीजा बनवा सकता है इसलिये बाकी तीन लोगों को ट्रेवल एजेंट से ही बनवाने पड़े.
सिंगापुर का वीसा भी ऑनलाइन बन जाता है लेकिन इसके लिए आपका कोई मित्र सिंगापुर में रहता है तो वीसा आसानी से बन जाता है क्योंकि यह वीसा सिंगापुर में ही प्रिंट लेना होता है। यदि कोई मित्र या जानकार वहाँ नही है तो आप किसी ट्रेवल एजेंट से बनवा सकते हैं। इसमें खर्चा लगभग दुगुना हो जाता है। हम लोगों ने अपने एक पारिवारिक मित्र को सिंगापुर वीसा बनवाने के लिए अनुरोध किया. क्योंकि एक आदमी केवल पांच लोगों का ही वीजा बनवा सकता है इसलिये बाकी तीन लोगों को ट्रेवल एजेंट से ही बनवाने पड़े.
सिम कार्ड अवम विदेसी मुद्रा का इंतजाम : पहले हमने सोचा था की हम लोग मलेशिया पहुंच कर ही सिम कार्ड खरीदेंगे लेकिन बाद में लगा कि एयरटेल के सिमकार्ड में ही इंटरनेशनल रोमिंग कराना ही ठीक रहेगा. इसलिए एक दस दिन का प्लान लेकर रोमिंग करा लिया. बाद में महसूस हुआ की यह एक अच्छा विचार था. विदेसी मुद्रा लेने के लिए हमने अमेरिकन करेंसी को ही प्राथमिकता दी और रुपया को डॉलर में बदलवा लिया.
यात्रा प्रारम्भ: यात्रा का दिनांक से दिनांक सूक्ष्म विवरण इस प्रकार है -
19 -1 -2020: 10.10 PM - Departure IGI, New Delhi
20-1-2020 : 6.00 AM - Arrival at Kualalumpur Airport
24-1-2020: 9.00 AM - Leave Kualalumpur by bus
24-1-2020: 3.00 PM - Arrival at Singapore bus stand
27-1-2020: 6.00 AM - Leave Singapore Airport
27-1-2020: 11.30 AM - Arrival IGI Airport, New Delhi
नोट: अभी यह ब्लॉग लिखा जा रहा है.
Comments
Post a Comment